Header Ads Widget

जिले में लगातार लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की प्रगति एवं गुणवत्ता की गहन जांच



अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट ...

   जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच के निर्देशानुसार जिले में लगातार लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की प्रगति एवं गुणवत्ता की गहन जांच की जा रही है। 

इसी कड़ी में आज शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी, अररिया द्वारा बटुरबाड़ी एवं बोंची पंचायत में हर घर नल जल योजना के कार्यों के गुणवत्ता की जांच एवं उक्त दोनों ही पंचायत में संचालित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का भी औचक निरीक्षण किया गया।

 इस दौरान स्टॉक पंजी से खाद्यान्न का मिलान किया गया और संबंधित दुकानदार को पूरी पारदर्शिता के साथ लाभुकों को ससमय खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।