Header Ads Widget

बिहार के मशहूर शिशु रोग विशेषक डॉ उत्पल कांत सिंह का निधन।



न्यूज़ डेस्क। बिहार के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ उत्पल कांत सिंह का आज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में लंबी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। इनकी मृत्यु से चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों के साथ-साथ बिहार की जनता के लिए भी बुरी खबर है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी डॉ उत्पल कांत सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। डॉ उत्पल कांत सिंह के बेटे सिद्धार्थ कुमार सिंह विक्रम से कांग्रेस विधायक है।

डॉ उत्पल कांत पटना के पीएमसीएच से एमबीबीएस की पढ़ाई की इसके बाद लंदन से एम डी , पी एच डी, एफआरसीएस डिग्री हासिल की। उन्होंने अपनी प्रैक्टिस के लिए पटना शहर को चुना,और यही रह कर अपनी सेवा लगातार देते रहे । पटना के राजेंद्र नगर में उनका निजी क्लीनिक था । जहां बच्चों को दिखाने के लिए मरीजों की कतार देखी जा सकती थी ।फिलहाल इनकी मृत्यु से बिहार के साथ-साथ पटना के लोगों में भी शोक की लहर है।