लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
डीएम मधुबनी ने महथा पंचायत की वार्ड संख्या-13 की नलजल योजना में बरती गई वित्तीय अनियमितता के संबंध में स्पस्टीकरण पूछा है।
आपूर्तिकर्ता – सह- अभिकर्ता द्वारा 13 लाख रुपये का गबन करने के संबंध में महथा पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है।
डीएम के इस कार्रवाई से प्रखंड क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया है।
ध्यातव्य है कि तत्कालीन डीएम निलेश रामचन्द्र देवरे ने बीडीओ लदनियां को पत्र प्रेषित किया था, जिसमें स्पष्ट था कि इस गबन में ग्राम पंचायत महथा के मुखिया, पंचायत सचिव की संलिप्तता है। आपूर्तिकर्ता- सह- अभिकर्ता को नलजल योजना के कार्य हेतु एकमुस्त राशि देने के बाद भी योजना का 95 प्रतिशत कार्य अपूर्ण है।
जबकि प्राक्कलन के अनुरुप अधिकांश राशि भुगतान कर दिया गया है। इससे साफ स्पष्ट होता है कि इस मामले में मुखिया, पंचायत सचिव योजना के अनुश्रवण व क्रियान्वयन कराने में विफल रहे। योजना के कार्य में लापरवाही बरती गई।
पत्र से स्पष्ट है कि बीडीओ के द्वारा इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।
समय सीमा के अन्तर्गत स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने की स्थिति में यह माना जायगा कि इन्हें इस संबंध में कुछ नहीं कहना है। ऐसी स्थिति में इनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकती है।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.