ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट...
फारबिसगंज के अवर निबंधक पर पैसे लेकर विद्यालय के भूमि की रजिस्ट्री का राजद जिलाउपाध्यक्ष अमित पुर्वे ने लगाया आरोप । भूमाफिया - अधिकारी गठजोड़ की बात कहते हुए उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है । इधर डीएम अररिया ने मामले की जांच के लिये एडीएम के नेतृत्व में छह सदस्यीय जांच दल का गठन किया है ।
जांच दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को स्थल पर पहुँच कर मामले की गहन जांच पड़ताल भी की तथा पूरे मामले के वस्तुस्थिति की जांच रिपोर्ट डीएम अररिया को सौंपने की बात कही । वहीं मामले को लेकर फारबिसगंज थाने में दर्ज प्राथमिकियों पर अनुसंधान जारी होने से भूमाफिया में भय का माहौल व्याप्त है ।
दूसरी ओर अवैध ढ़ंग से मध्य विद्यालय करबला धत्ता फारबिसगंज के दो मंजिले भवन को रात के अंधेरे में अवैध तरीके से जमींदोज कर देने के कुकृत्य में शामिल लोग गिरफ्तारी के भय से फरार बताये जाते हैं ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.