मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट...
विधायक मीणा कुमारी ने सीडीपीओ कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा सेविका चयन में टालमटोल किये जाने की जानकारी बीडीओ अखिलेश्वर कुमार को अपने आवास पर दी। महथा, डलोखर व कुमरखत पूर्वी के एक - एक वार्ड में सेविका चयन प्रक्रिया रोके जाने की लिखित शिकायत प्रभावितों ने विधायक को दी थी।
विधायक ने अपनी अनुशंसा के साथ बीडीओ को आवेदन थमाया और सकारात्मक पहल करने का निर्देश दिया। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने संबंधित आवेदन का अवलोकन किया और वहां मौजूद सीडीपीओ कार्यालय के प्रधान लिपिक रवि कुमार से जानकारी ली। लिपिक श्री कुमार के अनुसार महथा पंचायत के वार्ड 4, कुमरखत पूर्वी पंचायत के वार्ड 7 और डलोखर पंचायत के वार्ड 3 में वर्ग बाहुलता के कारण सेविका की चयन प्रक्रिया प्रभावित होकर रह गयी है।
मामले में डीएम के आदेश की प्रत्यशा है। विधायक के आवास पर पहुंचे विभिन्न पंचायत के लोगों ने बीडीओ अखिलेश्वर कुमार के समक्ष अपनी-अपनी समस्या रखी। बीडीओ श्री कुमार ने नियमानुसार निष्पादन का आश्वासन दिया।
विधायक आवास पर आवेदकों की भीड़ लगी रही। भीड़ की सकल जनता दरवार जैसी दिखी। मौके पर रमन कामत, बिंदु कामत, प्रो. रामप्रसाद सिंह , विंदेश्वर भंडारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.