Header Ads Widget

प्राक्कलन से अधिक की एमबी करने के मामले में जेई के विरुद्ध बीडीओ ने की कार्रवाई की अनुशंसा



लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट...

लदनियां प्रखंड के पद्मा गांव में नलजल लगाने के एक मामले में प्राक्कलन से अधिक एमबी करने का मामला प्रकाश में आया है, जबकि ऐसा करना जेई के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। ऐसा करने से पूर्व उसने किसी से अनुमति नहीं ली।

     एमबी करने के पश्चात लदनियां से स्थानांतरित हो चुके तत्कालीन जेई उदय झा के इस कदम के विरुद्ध लिखित शिकायत बीडीओ अखिलेश्वर कुमार से वर्तमान में कार्यरत तकनीकी सहायक अंशु ने की है।

    शिकायती पत्र के अनुसार संबंधित नलजल की चालू मापीपुस्त पूर्व के जेई ने तैयार की थी, जिसमें प्राक्लन से अधिक राशि अंकित कर दी गई है। फलस्वरूप पूर्ण किये गये शेष कार्य की एमबी तैयार करने से कुल राशि प्राक्कलन से बहुत अधिक हो जाती है। इस कठिनाई के दौर से गुजर रही तकनीकी सहायक अंशु ने बीडीओ से मार्गदर्शन मांगा है।

      बीडीओ ने इसे अति गंभीर मानते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए बीपीआरओ को अग्रसारित किया है। बीडीओ ने संबंधित जेई द्वारा प्राक्लन निर्माण करने और बाद में स्वेच्छा से राशि में बढ़ोत्तरी करने को वित्तीय अराजकता व अनियमितता की संज्ञा दी है। यह सर्वथा खेद व आपत्तिजनक है। 

   इस मामले में डीपीआरओ, मधुबनी को संसूचित करने तथा इसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी व उपविकास आयुक्त मधुबनी को प्रेषित करने की की बात कही गई है।