लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट...
लदनियां प्रखंड के मध्यविद्यालय पथराही के परिसर में एक समारोह का आयोजन कर अवकाश प्राप्त शिक्षक बरैल बाबूवरही निवासी जगदीश महतो की भावभीनी विदाई की गयी। विद्यालय के शिक्षकों ने पाग व दोपटा से उनका स्वागत किया। एचएम मंजू कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने एक आदर्श शिक्षक के रूप में उनके कार्यकाल की सराहना की। लोगों ने कहा कि उन्होंने निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।
मौके पर योगेन्द्र प्रसाद यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, ललित नारायण, अरहुल कुमारी, रामवृक्ष मंडल, रागिनी कुमारी, रजनी कुमारी, नीलम चौधरी, मिथिलेश कुमारी, अम्बिका कुमारी, मो. नसीम, कबूतरी देवी, दिलीप कुमार दिवाकर, रामनारायण सिंह, जयनारायण चौधरी समेत दर्जनों छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।अवकाशोपरान्त शिक्षक की हुई भावभीनी विदाई
अवकाशोपरान्त शिक्षक की हुई भावभीनी विदाई