Header Ads Widget

एआईवाईएफ के जिला परिषद की बैठक सम्पन्न



शेखपुरा,सुनील कुमार की रिपोर्ट...

बृहस्पतिवार को कार्यानंद भवन स्टेशन रोड शेखपुरा में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन एआईवाईएफ जिला परिषद की बैठक मो. इरफान रिजवी की अध्यक्षता तथा जिला सचिव निधीश कुमार "गोलू "के संचालन में संपन्न हुआ ।बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में राज्य महासचिव रौशन कुमार सिन्हा मौजूद थे। 

बैठक को संबोधित करते हुए एआईवाईएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि आज देश के अंदर नौजवानों को रोजगार के सवाल पर एकजुट होना होगा। सभी नौजवानों को रोजगार मिले , इसके लिए संगठन को मजबूत बनाकर आंदोलन तेज करना होगा ।हम नौजवानों को देश के अंदर हो रहे किसानों के आंदोलन को भी मजबूती के साथ साथ मिलकर आंदोलन को शेखपुरा जिले में भी तेज करने की जरूरत है। 

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव रौशन कुमार सिन्हा ने कहा कि ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन हमेशा नौजवानों के हित और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहा है। 19 लाख नौजवानों को रोजगार मिले इसके लिए बिहार सरकार के खिलाफ बहुत जल्द बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 21 जनवरी को किसान आंदोलन का केंद्र रहे पश्चिम चंपारण से नौजवानों का जत्था यात्रा किसानों के समर्थन में दिल्ली जाएगा। 

बैठक में सर्वसम्मति से 5 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया तथा रोजगार के सवाल पर तथा शेखपुरा में बी एड कॉलेज खोलने, जिलास्तरीय श्री कृष्ण सिंह पुस्तकालय को चालू कराने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का प्रस्ताव पारित किया गया।बैठक में एआईएसएफ राज्य कार्यकारणी रंजीत कुमार जय राम मांझी समेत बड़ी संख्या में नौजवान नेता कार्यकर्ता शामिल हुए।