Header Ads Widget

कैंडल जलाकर किया शहीदों को नमन



नवगछिया- गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर राजद की ओर से राजद मुख्यालय में विपक्ष के नेता शैलेश कुमार के नेतृत्व में कैंडल जलाकर देश के वीर अमर शहीदों को नमन किया गया. इस दौरान प्रवक्ता विश्वास झा ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत सार्वजनिक आयोजन पर लगी रोक के बावजूद देश भक्ति के अपने जज्बे को कायम रखने के लिए ऐसे आयोजनों से उत्साह वर्धन होता है. इस दौरान विपक्ष के नेता शैलेश कुमार, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, जिला प्रवक्ता विश्वास झा, मो० मोहिउद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, खगेश यादव, सद्दाम, सुभाष यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।