मधुबनी जिला संवाददाता आशीष ।
मधुबनी जिले के अनुमंडल मुख्यालय जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलीपट्टी स्थित मुख्य सड़क से जयनगर एसडीओ ने सरकारी खाधान्न (चावल) से लद्दा ट्रक से चोरी करते हुए रंगे हाथ दवोचा। बिहार राज्य खाद निगम से अनाज लेकर जा रहे एक ट्रक से अनाज की चोरी करते पाए जाने पर एस डी ओ बेबी कुमारी, अपर एस डी ओ गोविंद कुमार द्वारा ट्रक को जब्त कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
ट्रक का चालक और खलासी मौके पर से भागने में सफल रहा।एस डी ओ द्वारा अनाज लदे ट्रक को दुली पट्टी गांव में पहाड़ी मंडल के घर के समीप से अनाज लदे ट्रक को जब्त किया गया।राज्य खाद निगम के गोदाम से अनाज लेकर ट्रक जा रहा था, दुली पट्टी गांव में पहाड़ी मंडल के घर के समीप ट्रक लगाकर चालक और खलासी ट्रक से चावल की बोरी उतार रहा था।इसी दौरान एस डी ओ बेबी कुमारी और अपर एस डी ओ गोविंद कुमार पहुंचे।अधिकारियो को देखते ही चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गया।मौके पर जयनगर थाना पुलिस को बुलाकर ट्रक को जब्त करने की कारवाई की जा रही है।ट्रक न डब्लू बी 41 एफ 3388 को अनाज सहित जब्त कर जयनगर थाना को शौप दिया गया ।एस डी ओ ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी लोगो पर समुचित कारवाई की जाएगी।