Header Ads Widget

अमर शहीद गौरीशंकर के सातवें पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रंद्धाजलि

 


महनार/वैशाली से प्रशांत प्रकाश की रिपोर्ट..
अमर शहीद गौरीशंकर की सातवीं पुण्यतिथि पर महनार के डेढ़पुरा में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया, इस श्रंद्धाजलि सभा मे सैकड़ो की संख्या लोगों ने उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया, इस दौरान लोगों ने वीर शहीद गौरीशंकर अमर रहे और भारत माता की जय जैसे नारे भी लगाएं, उनकी माँ फूलवती देवी ने भावुक होते हुए कहा कि एक बेटे को खोने का तकलीफ बहुत दुखद हैं, लेकिन इस बात का गर्व हैं कि मेरा बेटा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ, इस मौक पर विजय राय, गुड्डू कुमार, रामनारायण राय, विद्यानंद राय, डब्लू कुमार, चिस्तु कुमार, देव पूजन कुमार, सत्यदेव राय, धनेश्वर राय, मदन राय, बुधन राय, बेचन राय, विश्नाथ राय, राम लखन राय, कुंदन कुमार, सहित बरगांवा के कोने-कोने से सैकड़ो लोग मौजूद रहें।



बाईट - फूलवती देवी, शहीद की माँ