न्यूज़ डेस्क। पटना के पुनाइचाक में इंडिगो विमान के स्टेशन मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना कल शाम 7:00 बजे के करीब है। आसपास के लोगों ने बताया दो की संख्या में अपराधी बाइक से घात लगाकर कुसुम विहार अपार्टमेंट के पास खड़े थे, जैसे ही रूपेश अपनी कार से पहुंचे अपराधियों ने रूपेश सिंह पर गोलियों की बौछार कर डाली।
आसपास की खड़ी गाड़ियों के शीशे भी इससे चूर हो गए लगभग 6 गोलियां रूपेश को लगी है। आनन फानन में लोग उन्हें राजा बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने रूपेश को मृत घोषित कर दिया।
कल ही रूपेश सिंह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ पटना पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप रिसीव करने पटना एयरपोर्ट पर मौजूद थे। जिस प्रकार पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं की इतनी भीड़ भाड़ वाले पॉश इलाके में भी दिनदहाड़े हत्या करने से नहीं डर रहे हैं।
इधर विपक्ष पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने भी पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि "बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे हैं।"
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।