Header Ads Widget

महथा संकुल ने की शिक्षिका हत्याकांड की भर्त्सना



मधुबनी- लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां थाना क्षेत्र के गोदाम टोल की रेणु देवी व प्राथमिक विद्यालय महुआ की शिक्षिका की हुई हत्या पर महथा संकुल के शिक्षकों ने संकुल विद्यालय में शोक सभा की। एचएम प्रेमनाथ गोसाई व परमेश्वर यादव की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में पांच मिनट मौन रखने के बाद अनाथ हुए बच्चों में शामिल मीनाक्षी, वर्षा,अंशु व पुत्र अमन की पढ़ाई- लिखाई के लिए धन जुटाने पर विमर्श किया गया। शिक्षकों ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

 कार्यक्रम में शामिल आशीषचन्द्र झा, मोतीउर्रहमान, शिवशंकर यादव, प्रकाश सुमन, दिनेश यादव, योगेन्द्र राम, शिबू महरा, शत्रुघ्न साह, राजकुमारी, पिंकी जयसवाल, नूतन झा, रेखा कुमारी, मंजू कुमारी, अल्पना, रीना कुमारी के बीच से एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षिका के मायके पिपराही भेजा गया, जहां इनके अनाथ बच्चों को ननिहाल में सुरक्षा व भरण षोषण की दृष्टि से रखा गया है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बच्चों की सुधि ली।