अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट :
आज अररिया जिले के सिकटी थाना परिसर में स्थानीय स्तर पर भूमि विवाद के निबटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमें विवाद से संबंधित पक्ष के लोगो ने अपने अपने दस्तावेजों को प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखा। अंचलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कई मामले को निष्पादित किए गए। और शेष की सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की गई।कई मामलों में स्थल जांच कराने का निर्देश भी जारी किया गया।मौके पर सिकटी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, जदयू सहकारिता प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना मुश्ताक सहित संबंधित मामलों के पक्षकार भी उपस्थित थे।