Header Ads Widget

पुलिस प्रशासन द्वारा की गई मारपीट से गुस्साए लोगों ने गाड़ी को फूंका

 


मधुबनी -लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट:

बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र के लदनियां प्रखंड स्थित विष्णुपुर गांव में   सुरक्षा बल द्वारा की गई मारपीट से गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी को जलाया। बूथ संख्या 60 पर वोटिंग के अंतिम क्षण में किसी बात को लेकर पुलिस ने राजद कार्यकर्ता रामाशीष यादव की पिटाई कर दी। इसी कारण पब्लिक व पुलिस में झड़प हो गयी।  

गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। पुलिस प्रशासन की बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी, जिससे वाहन जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। इधर घटना की जानकारी पर पुलिस बल के साथ पहुंचे जयनगर के एएसपी डा. शौर्य सुमन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास किया। 

थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि घटना से कोई घायल नहीं हुआ है। मामले को शांत किया जा रहा है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बूथ संख्या 60 पर मतदान कार्य अंतिम चरण में था। बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की ग्रामीण श्री यादव से कुछ बात को लेकर बकझक हो गयी। पुलिस जवान ने उसकी पिटाई कर दी।

 इसी बात को लेकर धटना घटी। लोगों का आरोप है कि पुलिस की गलती के कारण घटनार घटी। एएसपी श्री सुमन के नेतृत्व में घटनास्थल की निगरानी की जा रही है। गांव में तनाव व्याप्त है।