Header Ads Widget

हलहलिया में संकीर्तन अष्टयाम से माहौल हुआ भक्तिमय



ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट :

फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत जागीर हलहलिया वार्ड नंबर 5 में सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर में दो दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन से आसपास के क्षेत्रों में माहौल भक्तिमय हो गया है । कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को रामचरितमानस पाठ से किया गया । फिर रविवार से महा अष्टयाम संकीर्तन की शुरुआत की गई है । जिसमें दूरदराज के कीर्तन मंडली इस हरि संकीर्तन अष्टयाम में शामिल हैं ।


जानकारी देते हुए भारत रक्षा मंच के जिला महामंत्री चन्दन कुमार सिंह ने बताया कि हरे राम हरे कृष्ण रामधुन पर आधारित दो दिवसीय इस संकीर्तन अष्टयाम में स्थानीय आयोजक द्वारा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए खाने पीने, बिजली व्यवस्था एवं रहने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया कि सनातनी धर्म को जीवंत रखने के लिए श्रीमद्भागवत गीता, रामचरितमानस पाठ एवं अष्टयाम संकीर्तन आदि जैसे भक्ति कार्यक्रम होना चाहिए । तभी भारत की सभ्यता व संस्कृति जीवंत रहेगी ।

इस अष्टयाम संकीर्तन को सफल बनाने के लिए मुखिया अशोक यादव, सियाराम भगत, दुर्गानन्द भगत, छोटेलाल भगत, पिंटू भगत, शिवनारायण यादव, प्रदीप मंडल, शिवानंद मंडल, गोपाल सिंह, प्रयाग सिंह, उपेन्द्र शर्मा, उद्यानंद सिंह, लालधारीजी, रविन्द्र विश्वास, सदानंद मंडल, ब्रम्हदेव मंडल, तीर्थानंद मंडल आदि सक्रियता से लगे दिखे ।

फोटो: हलहलिया में कार्यक्रम में शामिल श्रदालुगण