Header Ads Widget

दिवसीय महावीर झंडोउत्सव समारोह को किया गया समापन



बिस्फी मधुबनी ज्ञान मिश्रा :

मधुबनी विस्फी प्रखण्ड में आम लोगों को राम भक्त श्री हनुमान के जीवन चरित्र को आत्मसात करने की जरूरत है उक्त बातें विस्फी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक हरी भूषण ठाकुर बचोल ने शिवौल में चार दिवसीय महावीर झंडोउत्सव के समापन समारोह को संबोधित किया।

 इस मौके पर उन्होंने कहा की लोगों को संबोधित करते हुए कहा की श्री हनुमान सारे विधाओं से परिपूर्ण है वह ज्ञान के तो भंडार है ही उनके बल के बारे में कहना ही क्या है इसके बावजूद हुए अपने बल का प्रयोग सदा बुद्धि से क्या करते थे उन्होंने हमेशा अपना जीवन समाज के दुष्टों का नाश करने अपने आराध्य प्रभु श्री राम की स्वामी भक्त कहलाने दीन दुखियों का उद्धार करने में लगाया धर्म शास्त्र के अनुसार श्री हनुमान हमेशा विद्यमान हैं उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त किया कि प्रखंड क्षेत्र के शिवौल गांव में 38 वर्षों से महावीरी झंडा समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें समाज में समरसता एकता भाईचारा एवं अमन-चैन चेन की भावना में बढ़ोतरी होती है इस मौके पर कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद भी दिया। 

समिति के द्वारा सभी आगत अतिथियों को पाग दोपटा माला से सम्मानित की गई वही 2 दर्जन से अधिक झरनी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को प्रथम एवं द्वितीय स्थान लाने वाले झरनी कमेटी को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के लिए पतौना थाना अध्यक्ष विजय पासवान महिला पुलिस के साथ पुलिस कर्मियों की सक्रियता इस मौके पर जिला पार्षद अजय साह राज किशोर मिश्र बुलेट राम शकल यादव मनोज यादव शंभू ठाकुर श्यामनंदन प्रसाद यादव चंद्रवीर यादव जय कुमार यादव सहित कई लोग उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष जय कुमार यादव ने किया।