ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट :
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में गश्ती कर रही गायघाट थाना पुलिस टीम ने मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत के निर्देश पर गायघाट थाना की पुलिस टीम बबुरबन्नी चौक जैसे ही पहुंची तो पुलिस और पुलिस वाहन को देखकर कुछ व्यक्ति भागने लगे जिसमें 4 व्यक्ति को पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया।
और वही इसके साथ ही तीन से चार व्यक्ति भागने में सफल रहे गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर पता चला कि अंतर जिला गिरोह के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
जिसके पास से पुलिस ने बरामद किया
👉 एक स्कॉर्पियो
👉 दो देशी लोडेड कट्टा
👉 दो कारतूस
👉 एक चाकू
👉 4 मोबाइल फोन
👉 5 किलो गांजा बरामद
इनलोगों के निशानदेही पर गायघाट थाना क्षेत्र से लूटी गई आलू तथा प्याज का 307 पैकेट बोरा बरामद हुआ है।
तथा लूटी गई आज एवं आलू के खरीदार सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र निवासी दिलीप कुमार ठाकुर के पुत्र गोविंद कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।
मामले की जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी राजेश कुमार ने देते हुए कहा कि गिरफ्तार अपराधी अंतर जिला गिरोह का है जो हाईवे पर विभिन्न लूट कांड जैसे कई बड़े घटनाओं को अंजाम दे चुका। इस प्रकार मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई।