मधुबनी से फिरोज आलम की रिपोर्ट ।
मधुबनी : राजनगर विधानसभा क्षेत्र के राजघाट मैदान, रामपट्टी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की चुनावी सभा हुई । सभा को संबोधित करते हुए जे पी नड्डा ने कहा कि राजद के लोग कहते हैं कि हम बिहार को बदल देंगे ।
मैं आपसे पूछता हूँ कि क्या राजद बदल गया ?? जब राजद खुद को नहीं बदल सका तो बिहार को क्या बदलेगा नी । एक तो राजद खुद अराजक ऊपर से माले के साथ गठबंधन । माले एक विध्वंशकारी ताकत है । सोचना आप सबको है कि कैसा बिहार चाहिए ।
सभा को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी संबोधित किया ।