Header Ads Widget

बेटी के लिए पिता का फर्ज निभाने मैदान में उतरे जदयू पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार चौधरी




मधुबनी - रहिका से पप्पू कुमार झा की रिपोर्ट।
बिहार की राजनीति में सनसनी फैलाने वाली प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता वह जदयू पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार चौधरी ने आज बिस्फी विधानसभा अंतर्गत ककरोल उत्तरी दक्षिणी रहिका सौराठ आदि कई जगह पर बेटी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से अपील की है की पुष्पम प्रिया चौधरी को अपना बहुमूल्य वोट दें, उन्होंने आगे कहा कि हम सिर्फ एक जगह क्योंकि पुष्पम मेरी बेटी हैं और मिथिला की परंपरा हैं कि लोग बेटी को आशीर्वाद देते हैं । हम बेटी को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं, हम लोगो को मना थोड़ी करें की बेटी को मत वोट दीजिए उन्होंने बिस्फी से एनडीए प्रत्यासी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते हैं की हमने फैयाज अहमद को जिताने के लिए पुष्पम प्रिया को यहां से खड़ा किया हूं तो में उनको बताना चाहता हूं कि पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी प्लुरलस पूरे बिहार में चुनाव लड़ रही हैं ,वो दो जगह अपने जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों जगह से चुनाव लड़ रही हैं ।


उन्होंने इस सीट को इसीलिए चुना क्योंकि बिस्फी देश के महान कवि बाबा विद्यापति की जन्मस्थली हैं ।साथ ही साथ बिस्फी के नवयुवक मतदाताओं का भी काफी दबाव था।

बिस्फी में कोई विकल्प नहीं हैं ये दोनों लोगों ने मिलकर बिस्फी का सत्यानाश कर दिया। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बिस्फी से जो एनडीए प्रत्यासी हरीभुषण ठाकुर बचोल के गाव में भी मेरा वोट हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि जब हम विधान पार्षद थे तब हमने विद्यापति महोत्सव को राज्यकीय महोत्सव का दर्जा दिलवाने का काम किया था जिससे पूरे देश और राज्य में मिथिला मैथिल का नाम ऊंचा हुआ।इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बिस्फी के मतदाता को विकल्प की जरूरत हैं और पुष्पम प्रिया चौधरी इस विकल्प पर खड़ा उतरेगी और भारी मतो से चुनाव जीतेगी।