न्यूज़ डेस्क। कल यानी 28 अक्टूबर को बिहार में पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है । इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। कल होने वाला चुनाव भी काफी दिलचस्प होने जा रहा है, क्योंकि इस चरण में 8 मंत्री के इलावा पूर्व मुख्यमंत्री का फैसला जनता तय करने वाली है।
28 अक्टूबर को होने वाले इस चुनाव में पटना (ग्रामीण), गया,जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, समेत 16 जिला शामिल है। इसमें 71 सीटों के लिए 1066 उम्मीदवार मैदान में चुनाव लड़ रहे हैं।
इस पहले चरण के चुनाव में शिक्षा मंत्री कृष्णानंद प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, ग्रामीण मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्री जय कुमार सिंह, राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खनन मंत्री ब्रजकिशोर बिंद, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल है।
इस चरण के चुनाव में 2 करोड़ 14 लाख 6 हज़ार 96 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं। इस चुनाव में कई दबंग के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
पहले चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा का भी इंतजाम भारी मात्रा में किया गया है । यहां केंद्रीय पारा मिलिट्री की 483 कंपनियां तैनात होंगी। कुछ जगह नक्सली इलाका होने के कारण हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की व्यवस्था है। दियारा क्षेत्रों में नाव से भी गश्ती की जाएगी।
कोरोनाकाल का मतदान होने के कारण सोशल डिस्टेंसिग और मास्क का सख्ती के साथ पालन करना अनिवार्य है। वोटरों को अपना हाथ सेंटाइज करके ही वोट देने की अनुमति होगी । इसके इलावा सभी बूथों पर थर्मल थर्मामीटर की व्यवस्था होगी। मतदान के समय हाथों में ग्लब्स पहन कर ही मतदाता अपना वोट दे सकेंगे।