न्यूज़ डेस्क। हाल में ही बिहार के शिवहर में हुए जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्री नारायण सिंह के हत्यारे को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड संतोष झा के सहकर्मी विकास झा ने ही तिहाड़ जेल से पूरी घटना की साजिश रची थी। इसका खुलासा पुलिस के गिरफ्त में आए शूटर नीरज पाठक ने किया, उसने बताया यह पूरा मामला वर्चस्व को लेकर हुआ था।
बताते चलें शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्री नारायण की हत्या उस समय की गई थी जब श्री नारायण हतसार गांव में चुनाव को लेकर जनसंपर्क कर वापस लौट रहे थे। तभी 10 से 15 की संख्या में हमलावर ने करीब 24 राउंड फायरिंग कर पूरे इलाका को थर्रा दिया था। इस हमले में श्री नारायण सिंह घायल हो गए थे। बाद में उनकी एवं संतोष कुमार नामक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हमले में श्री नारायण सिंह का भतीजा के साथ-साथ कई अन्य लोग जख्मी हो गए थे।
इस गोलीकांड में एक हमलावर भीड़ के हत्थे चढ़ गया था, जिसको पार्टी समर्थकों ने पीट-पीटकर घटनास्थल पर ही मार डाला था।