मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट ।प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत खिरहर पंचायत स्थित वार्ड चौदह एवं पन्द्रह के ग्रामीणों ने रोड नहीं, तो वोट नहीं.इन्हीं नारे के साथ विधायक के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया है.
स्थानीय शंभु राम का कहना है की गिरधारी साह पोखरा से योगेन्द्र मंडल के घर तक सड़क का काम करीब छह माह पहले शुरु किया गया,जहां ठेकेदार ने मजदूरों को रखकर सड़क से खरंजा उखाड़ दी और उक्त मार्ग पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया,तबसे ठेकेदार फरार चल रहे है.
कहा की सड़क का काम विधायक एच्छिक कोष से शुरू की गई थी.लेकिन छह महीने में भी सड़क नहीं बनी जिससे बारिश होते ही हमलोगों को नारकिय जीवन जीना पड़ता है. सड़क पर इतना कीचड़ हो जाता है कि घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है.
उक्त सड़क पर गीर कर कई लोग घायल हो चुके है.हमने इस समस्याओं को लेकर विधायक सुधांशु शेखर के घर चार माह पहले गए हुए थे. विधायक सुधांशु शेखर ने जल्द काम होने का आश्वासन दिया.लेकिन विधायक का आश्वासन झुठा निकला.कहा कि यदि चुनाव से पहले सड़क नहीं बनी तो हमलोग विधायक को वोट नहीं करेंगे.और उनका कड़ा विरोध करेंगे.
रोषपूर्ण प्रदर्शन में जमीर नदाफ,राम इक़बाल मंडल,सुरेंद्र राम,रमेश राम,पप्पू चौधरी,नूरजहां खातून,रेशमा देवी,रोहित राम समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.