शोकसभा में भाग लेते संस्था की लड़कियां
मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट ।बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तर्ज पर संचालित जागरूकता अभियान संस्था गंगौर की संचालिका बिट्टू कुमारी मिश्रा ने संस्था के लड़कियों के साथ मिलकर मनिषा के आत्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजन किया.
इस दौरान संस्था की लडकियों ने दो मिनट का मौन रखा.संचालिका बिट्टू ने कहा कि यह देश का पहली घटना नहीं है.इस तरह के घटना में तेजी से इजाफा हो रहा है.हर दो दिन पर अब ऐसी घटना आए दिन सामने आती रहती है.इस परिस्थिति में कैंडल मार्च करते करते देश के बेटियां अब थक चुकी है.
इसीलिए जरूरत है कि आए दिन लड़कियों के साथ हो रही आपत्तिजनक घटनाओं के लिए सख्त कानून बनें,जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा जल्द से जल्द मिलेे. तब जाकर के शायद इस प्रकार की घटना पर काबू पाया जा सकता है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम न्याय की मांग सिर्फ एक हाथरस के मनीषा के लिए नहीं बल्कि देश के उन सभी बेटियों के लिए कर रहे हैं जिसके न्याय की मांग की दस्तावेज न्यायालय की अलमारियों में धूल फांक रही है. सरकार अगर सच में हम बेटियों को एक सम्मान भरी जिंदगी देना चाहती हैं,तो उन्हें सबसे पहले हमारे सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठानी पड़ेगी.
तब जाकर के सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सपना साकार होगी.चुंकी हम बेटियां बचेंगे तभी पढ़ेंगे.शोकसभा में संस्था के सदस्य अनु ठाकुर ,पूजा कुमारी ,कविता,रेशमी ,सविता ,पिंकी, फूलमती समेत अन्य लड़कियां मौजूद होकर दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने के लिए आवाज बुलंद की.

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.