मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट।जयनगर दरभंगा एनएच 105 के दुल्लीपट्टी स्थित पुलिस चेकप्वाइंट पर तैनात पुलिस के एसआई रविन्द्र कुमार द्वारा बाइक चालक को लाठी से चोटिल किये जाने के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया सड़क जाम । सोमवार की दोपहर कि घटना है।
चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा बाइक चेकिंग किया जा रहा था। तभी जयनगर की ओर से बिना हेलमेट के गांव जा रहे बाइक सवार को रोकने के लिए कहा गया इसी क्रम में बाइक चालक आगे जाकर बाइक रोका।
इसी बात पर पुलिस ने बाइक चालक पर लाठी से प्रहार कर दिया। जिससे बाइक चालक के आंख के निकट चोटिल हो गया। इसी बात को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने घायल युवक के साथ सड़क जाम कर दिया। घायल युवक बासोपट्टी के निवासी प्रमोद ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार ठाकुर है।
आक्रोशित लोगों ने दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कारवाई की मांग कर रहे थे। बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी ।जाम करीब तीन घंटे तक चली। घटना स्थल पर उग्र भीड़ को लेकर तीन थाने की पुलिस बल पहुँचे थे।।
घटनास्थल पर जयनगर थानाप्रभारी संजय कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण झा,अपर थानेदार राजकुमार राय समेत अन्य अधिकारियों ने कारवाई का आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। तथा घायल को अस्पताल में भर्ती कराया ।



0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.