Header Ads Widget

जदयू विधायक रंधीर कुमार सोनी ने भरा नामांकन पत्र

शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

जिला के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के वर्तमान विधायक  रंधीर कुमार सोनी के नामांकन का परचा भरा। जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को पांचवे दिन भी कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया। निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ निशांत ने बताया कि रंधीर कुमार सोनी ने एक सेट में नामांकन भरा है।

 वे अभी तक नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एक मात्र व्यक्ति हैं। गौरतलब है कि नामांकन कार्य के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और निर्वाची पदाधिकारी स्तर से सुरक्षा के बहुस्तरीय व्यवस्था की गयी है। शेखपुरा और बरबीघा दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन कार्य जिला मुख्यालय में ही किया जा रहा है। शेखपुरा विधानसभा के लिए एसडीओ और बरबीघा विधानसभा के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्वाची पदाह्दिकारी बनाया गया है।

 नामांकन के लिए प्रवेश करने के पूर्व उम्मीदवार को थर्मल स्क्रीनिंग किया गया। उसके बाद निर्वाची पदाह्दिकारी द्वारा बनाये गए हेल्पडेस्क पर सभी कागजातों के जाँच के नाम नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में प्रवेश दिया गया। वहा सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद रंधीर कुमार सोनी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के लिए वे अपने दो समर्थको के साथ पहुचे थे। नामांकन पत्र भरने के बाद समर्थकों ने विधायक रणधीर कुमार सोनी को फूल मालाओं से लाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ