शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
सराष्ट्रीय जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के द्वारा बरबीघा में किए गए रोड शो में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.बरबीघा पहुंचते ही उन्होंने श्री बाबू चौक पर स्थित डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी यात्रा प्रारंभ की.
करीब 200 से अधिक मोटरसाइकिल और वाहनों की लंबी कतार के बीच बरबीघा नगर क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद उन्होंने दर्जनों गांव में भी भ्रमण किया.तेउस गांव पहुंचकर बरबीघा के प्रथम विधायक लाला बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे शेरपर गांव पहुंचे जहां प्रसिद्ध देवी मंदिर में मत्था टेककर अपने प्रत्याशी के जीत की मन्नत मांगी.
रोड शो के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान तानाशाही सरकार से हर तबका पूरी तरह से उब चुका है.बिहार के हर क्षेत्र में बदलाव का बयार बह चुका है और इस बार भ्रष्टाचार और निकम्मी सरकार को जनता कुर्सी से उतार फेंकेगी. उन्होंने जनता से अपने प्रत्याशी गोपाल कुमार के लिए वोट देकर भारी मतों से विजय दिलाने की भी अपील की.
उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ आप राष्ट्रीय जन जन पार्टी को वोट करेंगे वह उस पर 100 फ़ीसदी खरा उतरेगी. विकास के साथ ही लोगों का विश्वास पार्टी का मूल आधार होगा. मौके पर जुपाल कुमार, शिव शंकर कुमार धर्मराज कुमार गौरव कुमार कन्हैया कुमार देवेंद्र सिंह चुन्नू सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।