शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
रविवार को बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के शेरपर गांव में एनडीए प्रत्याशी सुदर्शन कुमार का भव्य स्वागत किया गया. कई खेमों में बंटे विभिन्न समुदाय के लोगों ने स्थानीय नेता संतोष कुमार शंकु के आवाहन पर एक सुर में एनडीए प्रत्याशी सुदर्शन कुमार का समर्थन देने का ऐलान कर दिया.
गांव भ्रमण के उपरांत उन्होंने प्रसिद्ध देवी मंदिर में जाकर मत्था टेक कर अपनी जीत की कामना की.ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सत्ता में नहीं रहते हुए भी अपने क्षमता से अधिक विकास के कार्यों को अंजाम दिया था. अगर पुनः मौका मिलता है तो इस बार सभी लोगों की शिकायतों को दूर किया जाएगा.
उन्होंने विपक्षी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि लोग जनता को विकास नही होने के नाम पर बरगला कर अपनी रोटी सेकना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 2010 से 2015 तक विधायक रहने वालों ने बरबीघा के लिए क्या विकास किया है जरा यह भी सवाल पूछे. जबकि वे उस समय सत्तारूढ़ सरकार के अंग थे.
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि सुशासन की सरकार की विकास को नजरअंदाज करके विनाश करने वाली पार्टी को वोट देने से पहले एक बार जरूर सोचें. ऐसा ना हो कि विकास पीछे छूट जाए और आपके दरवाजे पर सुबह-शाम विनाश का भय सताता रहे. हत्या, लूटपाट, बलात्कार और बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित रखना है तो जंगलराज वाले समर्थित पार्टी को वोट ना देकर सुशासन की सरकार को चुने.
मौके पर धीरज कुमार अशर्फी मांझी संतोष कुमार शंकु चिंटू सिंह(तेतारपुर), रामकरण कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।