न्यूज़ डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है। ऐसे में सभी पार्टियों की चुनाव रैली जोर-शोर से जारी है। इस रैली में कई स्टार प्रचारक भी अपना जलवा दिखा वोट देने की बात कहते दिख रहे हैं। हर नेता अपनी पार्टी को दूसरे पार्टी से बेहतर बताने की होड़ में लगा है। जनता भी हर पार्टी के नेताओं का भाषण बहुत ही काफ़ी गौर से सुन रही है।
आज हम सबसे पहले बात करते हैं बिहार के सीएम नीतीश कुमार की रैली की, जिन्होंने आज तीन रैलियां की जिसमें मुजफ्फरपुर कांटी, दरभंगा और तेघड़ा शामिल है।
इस रैली में नीतीश कुमार ने अपने बीते 15 सालों का जिक्र किया, फिर उन्होंने उससे पहले वाले यानी राजद शासनकाल का भी जिक्र किया। इस रैली में नीतीश कुमार सीधे-सीधे राजद पर हमला बोलते दिखे। उन्होंने कहा राजद-काल में ना एक भी अस्पताल बना, ना स्कूल/ कॉलेज खुले, अपराध भी अपने चरम सीमा पर था। हमने बिहार में अपराध पर लगाम लगाया। अब बिहार विकास में पूरे भारतवर्ष में 23 नंबर पर आ गया है।
नौजवानों को नीतीश कुमार ने मंच से नसीहत देते हुए कहा, अपने माता पिता से खासकर मां से पूछो 15 साल पहले बिहार का क्या हाल था? अस्पताल में ना तो डॉक्टर होता था और ना ही इलाज हुआ करता था। आज अस्पताल का आंकड़ा दस हज़ार हो गया है, लोग अब इलाज सरकारी अस्पतालों में कराने लगे हैं। वही हाल सरकारी स्कूलों का था ना शिक्षक हुआ करता था और ना ही स्कूल। शाम के बाद लोगों की घर से निकलने की हिम्मत नहीं होती थी। दरअसल नीतीश कुमार के भाषण के दौरान अचानक से नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। जिससे नीतीश कुमार तिलमिला गए। उसके बाद ही वह रैली में आए नौजवानों को नसीहत देने लगे।
उधर दूसरी ओर लखीसराय से नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा नितीश कुमार बीते 15 सालों से जनता को ठगते आए हैं। 15 सालों में उन्होंने ना नौजवानों ना किसानों के लिए कुछ किया है।
तेजस्वी यादव ने रैली में आई जनता से सवाल किया कि आप लोग ही बताएं चुनाव और सरकार का मुद्दा भ्रष्टाचार युवाओं को नौकरी किसानों को खेती तक पानी व उत्पादित फसल के लिए बाजार तथा सही कीमत का मुद्दा होना चाहिए या नहीं?
तेजस्वी के इस भाषण में सूर्यगढ़ा से राजद प्रत्याशी प्रहलाद यादव एवं लखीसराय से कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार मौजूद रहे। इन दोनों के लिए तेजस्वी ने जनता से वोट मांगा।
तेजस्वी यादव की इस सभा में अचानक से भीड़ भी बेकाबू हो गई। कुछ समय के लिए पुलिस को अपनी लाठी भी चटकानी पड़ी,फिर जाकर राजद समर्थक बहुत मुश्किल से काबू में आए और फिर तेजस्वी यादव तेजी से अपने हेलीकॉप्टर पर सवार हो गए।
उधर बीजेपी खेमे से वोट मांगने भाजपा सांसद एवं भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी मोतिहारी पहुंचे। उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखाते हुए जनता को महिषासुर को नाश करने वा भाजापा को वोट देकर मजबूत करने की अपील की। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों का समर्थन करने वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता से अपील की ।
इस मौके पर मनोज तिवारी ने भोजपुरी गीत गाकर लोगों का दिल जीतने का प्रयास करते दिखे।