मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के विभिन्न प्रकोष्ठों से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ लोजपा उम्मीदवार समाजसेवी व लोकहितैषी अमरनाथ प्रसाद ने बाइक से रविवार को पथराही, सिधपा व खोजा समेत अन्य पंचायतों का दौरा किया।
उम्मीदवार श्री प्रसाद ने लोगों को पार्टी के चुनावी घोषणा-पत्र के बारे में बताया। कहा कि बिहार को विकास की अगली पंक्ति में लाने के लिए युवा नेता व लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान की है जरूरत।
उम्मीदवार श्री प्रसाद ने लोगों से गांव - गांव जाकर घर के प्रत्येक सदस्य से सम्पर्क साधने का सफल प्रयास किया। माननीय चिराग पासवान एवं पार्टी के घोषणापत्र के बारे में लोगों को बताया। प्रखंड लोजपा अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार से लोग ऊब चुके।
यही कारण है कि बिहार के लोग परिवर्तन के मूड में आ चुके हैं। उनके साथ ललन यादव, प्रदीप यादव, रामसगुन मंडल, जीबछ पासवान, वीरेन्द्र यादव, उगन पासवान, दिलचन सहनी, राजेश महतो, श्रीनारायण सिंह समेत दर्जनों लोग थे।बिहार में गरीबी रूपी अंधकार को मिटाने के लिए है चिराग की जरूरत : अमरनाथ प्रसाद