Header Ads Widget

शारदीय नवरात्र को लेकर चेवाडा़ में दुर्गा माता के भक्तों ने घरों में किए कन्या पूजन



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
शारदीय नवरात्रि को हवन कर कन्या के रूप में नौ देवियों की पूजा की गई। गांव से लेकर शहर तक घर-घर में कन्या पूजन किया गया। मंदिरों में भी मां दुर्गा की पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

दुर्गा पूजा रविवार को भक्तों ने सबसे पहले कन्या के रूप में नौ देवियों की पूजा की। इसके बाद उनको खाना खिलाया। इसके बाद देवियों को प्रसाद भी बांटा गया। किसी भक्तों ने प्रसाद के रूप में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बोतल का दूध दिया तो किसी ने गुलदाना व पैसे। 

बता दें कि देवियों के लिए इस दिन विशेष तौर पर पूरी सब्जी, खीर व हलवा बनाया जाता है। कन्याओं को भोजन करवाने के बाद भक्त भोजन ग्रहण कर अपना व्रत खोलते हैं।