Header Ads Widget

जयंती पर याद किये गये बिहार केसरी डॉ श्री श्रीकृष्ण सिंह



सुनील कुमार की रिपोर्ट,शेखपुरा :

 बुधवार को आधुनिक बिहार के निर्माता , महान स्वाधीनता सेनानी बिहार केशरी और प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पूरे जिले में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जिले के माऊर गांव निवासी श्रीबाबू की प्रतिमा पर जगह जगह लोंगो ने फूल माला चढाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर माऊर स्थित उनके पैतृक आवास परिसर में स्थापित प्रतिमा पर लोंगो ने फूल माला चढ़ाया। जबकि एसकेआर कॉलेज परिसर में स्थापित प्रतिमा पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद के नेतृत्व में लोंगो ने फूल माला चढाकर उन्हे याद किया। जबकि शहर के हटिया मोड़ पर स्थापित श्री बाबू की आदमकद प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया था। 

विभिन्न राजनीतिक दलों के लोंगो ने दलीय बंधन तोड़कर श्री बाबू का याद किया। शेखपुरा शहर के श्रीकृष्ण जनाना अस्पताल परिसर में स्थापित श्री बाबू की प्रतिमा पर कई चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने फूल माला चढाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।बरबीघा नगर परिषद के वार्ड 13 रामपुर सिराय में बीजेपी के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया।