मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
मधुबनी जिले के खाजेडीह स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में आयोजित शारदीय नवरात्र अनुष्ठान के छठवें दिन बेलन्योति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
कमेटी के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक नागेन्द्र नाथ ने कहा कि कोरोना सम्बंधी सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जा रहा है। इसके लिए स्वयं सेवकदल का गठन किया गया है।