Header Ads Widget

अगवा किशोरी की बरामदगी के बाद घर का चक्कर लगा रहा अपहर्ता गिरफ्तार



सुनील कुमार की रिपोर्ट,शेखपुरा :

 दो माह पूर्व अगवा की गई एक किशोरी की बरामदगी के बाद कोर्ट के आदेश पर किशोरी को उसका घर पहुंचाने देवले गांव गई पुलिस टीम ने मामले के आरोपी और अपहर्ता जय कुमार को किशोरी के घर का चक्कर लगाते धर दबोचा। 

मालूम हो कि देवले गांव की एक किशोरी को शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेमा गांव निवासी कन्हैया सिंह का पुत्र जय कुमार ने अगवा कर उसे अपने साथ हैदराबाद लेते चला गया। पुलिस दबिश के कारण युवक ने किशोरी को तीन दिन पहले बरबीघा लेकर छोड़ दिया। 

जिसे कोसम्भा ओपी पुलिस ने उसे बरामद कर कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट के आदेश पर जब पुलिस टीम किशोरी को उसकी माँ के हवाले करने देवले गांव पहुंची। तब युवक देवले स्थित किशोरी के घर के समीप मंडरा रहा था। युवक पर पुलिस की नजर पड़ते ही युवक भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पुलिस उसे पकड़ ली। बाद में कांड के मुख्य आरोपी जय कुमार को पुलिस ने जेल भेज दी।