Header Ads Widget

32 प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित



सुनील कुमार की रिपोर्ट,शेखपुरा :
बुधवार को केनरा बैंक आर सेटी के प्रांगण मे डेयरी एवं बर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण एवं बकरी पालन का प्रशिक्षण ले रहे 32 लोगों को आर सेटी के निर्देशक अश्वनी कुमार ,संकाय सदस्य रघुवीर कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । 

प्रशिक्षण लेकर आप खुद का अपना फार्म खोले तथा स्वाबलंबी बने । निदेशक ने कहा किअभी डेयरी का आवेदन निकला हैं सभी लोग आवेदन भरे। किसी भी प्रकार की कठिनाई आये तो आप ऑफिस मे आकर व्यक्तिगत रूप से मिले और आपकी समस्या को हर संभव दूर करने का कोशिश किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्रथमिकता होगी बैंक से प्रशिक्षनाथी को ऋण मुहैया कराने में मदद करना। उन्होंने इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ करने की दिशा में लग जाने की सलाह दी।