सुनील कुमार की रिपोर्ट,शेखपुरा :
बुधवार को निगरानी विभाग पटना से यहां पहुंची एक टीम ने कृषि विभाग के प्रधान लिपिक रविन्द्र कुमार को एक कृषि कर्मी से 20 हजार रुपये की राशि घूस लेते धर दबोचा। गिरफ्तार कृषि विभाग के लिपिक को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेते गई। छापामारी का नेतृत्व निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक विमलेंदु कुमार वर्मा ने की।
टीम में निगरानी विभाग के सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार , दिवाकर कुमार दिनकर सहित अन्य शामिल थे। सूत्रों ने बताया कि कृषि विभाग में कार्यरत 16 कृषि समन्यवयक का इंक्रीमेंट बढाने के नाम पर नाजायज राशि के रूप में प्रति कर्मी दो -दो हजार रुपये की वसूली की जा रही थी।
इसकी सूचना एक कृषिकर्मी ने निगरानी विभाग को दी। शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग के डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम यहां आ धमकी और सादे लिबास में कृषि विभाग का नाकेबंदी कर डाली। उसी दौरान प्रधान लिपिक को एक कर्मी से 20 हजार रुपये की राशि घूस के रूप में लेते हुए निगरानी दस्ता ने धर दबोचा।
कृषि विभाग के बड़ा बाबू को घूस लेते गिरफ्तार किए जाने की पूरे जिले में आग की तरह फैल गई। वही अन्य विभाग के घूसखोर कर्मियों और पदाधिकारियों के बीच हड़कम्प व्याप्त हो गया है। गिरफ्तार बड़ा बाबू गया जिला का निवासी बताया गया है। जो विगत एक साल से कृषि विभाग के बड़ा बाबू के रूप में कार्यरत था।