आर एन न्यूज के लिए मधुबनी से आशीष की रिपोर्ट । बिहार विधानसभा चुनाव में भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर मधुबनी जिला के सीमा से सटे नेपाल के तीन जिलों जॉइंट बॉर्डर सिक्योरिटी बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई. दोनो देशो के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक लगभग दो घंटो तक हुई।
बैठक में दोनों देशों के बीच 66 किलोमीटर बॉर्डर एरिया में संयुक्त पेट्रोलिंग, भारत से सटे नेपाल सीमा पर को सील करने, सीमा से सटे 100 किलोमीटर रेंज में नेपाली एफएम रेडिओ के प्रसारण को बंद करने ताकि सीमा से सटे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नेपाली एफ एम से चुनांव प्रचार न कर सकें।
सहित सुरक्षा का को लेकर कई अन्य मुद्दों पर सहमति बनी। बैठक में मिथिला रेंज के डीआईजी अजिताभ कुमार डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने नेपाल के सिरहा जिले के चीफ डिस्ट्रिक्ट आफिस प्रदीप राज परेल,जिसमे दोनों देशो के कई महत्वपूर्ण उच्च अधिकारियो ने भाग लिया।
सभी अतिथियों का मिथिला की परंपरा कें अनुसार जोरदार स्वागत किया गया। महोत्तरी जिला के सीडीओ कृष्णा बीडीआर कटियाल एवं धनुषा जिले के सीडीओ प्रेम प्रसाद भट्टराई एव इन जिलों के एसपी को मिथिला पेंटिंग ,पाग व शाल देकर सम्मानित किया।
जिसमे नेपाल से प्रेम प्रसाद भट्टाचार्य(चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर),प्रदीप राज कनैल(चीफ डिस्ट्रिक ऑफिसर),कृष्णा बीडीआर कटुआल(सीडीओ,महोतदरी),रमेश कुमार वसनेट(एसपी,जनकपुर),उमाशंकर पंजियार(एसपी,सिरहा),टीका बहादुर केसी(एसपी,महोतरी) सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुये।
भारत से आईजी मिथिला रेंज,अजिताभ कुमार,जिला पदाधिकारी डॉक्टर नीलेश रामचंद देवरे,एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश,डीआईजी एसएसबी मुजफ्फरपुर,कें रंजीत,एडीएम मधुबनी,अवधेश राम, कमांडेंट एसएसबी,वी के यादव, कमांडेंट एसएसबी जयनगर, शंकर सिंह सहित कई अन्य शामिल हुये।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.