Header Ads Widget

बांस लदा पिकअप भान से 25 बोतल विदेशी शराब बरामद

 


शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:

मिशन ओपी और जयरामपुर थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर बांस लदा एक पिकअप भान का पीछा करके भान में छुपाकर रखे गए 25 बोतल इम्पीरियल ब्लू ब्रांड के विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई। सूत्रों ने बताया कि मिशन ओपी पुलिस को समीप से होकर गुजर रहे वाहन पर आशंका हुई। आशंका के बाद गोपालबद जाने वाली रोड में चयनपुर गांव के समीप जयरामपुर थाना के सहयोग से धर दबोचा। 

इस कार्य मे मिशन ओपी अध्यक्ष मो फैयाज , जयरामपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार , एएसआई मधुवीर कुमार ,शंम्भू सिंह की भूमिका अहम रही। पुलिस ने बताया कि दो पिकअप भान पर बांस लदा था। तलाशी के दौरान एक वाहन के अंदर बॉक्स बना था। जिसमे सभी 375 एमएल मात्रा की शराब की बोतलें छुपाकर रखी गई थी। दोनो भान का चालक कूदकर भाग निकलने में सफल हो गया। उन्होंने बताया शराब और दोनो भान को जब्त कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ