शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:
रोटरी क्लब शेखपुरा का 23 वा स्थापना दिवस सादे समारोह में मनाया गया । स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में इस अवसर पर निरंजन कुमार पाण्डेय को नया अध्यक्ष और दीपक कुमार को नया सचिव बनाया गया ।
वर्तमान अध्यक्ष पुन्नालाल और सचिव संजीव कुमार ने रोटरी क्लब का कालर नये अध्यक्ष और सचिव को थमाया। स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व सिविल सर्जन डा एमपी सिंह ने रोटरी क्लब को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्य को जारी रखने की अपील की ।
उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा विश्व में शांति, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में किये गये कार्यों को गिनाया । उन्होंने सेवा कार्य में युवा रोटरीयन को आगे आने का आह्वान किया । उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में रोटरी क्लब द्वारा लोगों की सेवा की सराहना की।
कोरोना संक्रमण काल में रोटरी क्लब द्वारा मास्क के साथ साथ लोगों के बीच राशन भी वितरण किया गया है । सामारोह में नये अध्यक्ष निरंजन कुमार पाण्डेय ने रोटरी क्लब द्वारा आगे भी कोरोना संक्रमण के साथ साथ कटे ओठ वाले बच्चों के आपरेशन और पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करने आदि के कार्यो को जारी रखने की दृढ़ संकल्प जताया ।
सामारोह में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने सभी रोटरीयन को सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्लस पोलियो अभियान में सहयोग की अपेक्षा की। सामारोह में इनर ह्वील के पटना से आयी अध्यक्ष उषा सिन्हा ने अधिक से अधिक महिला को रोटरी क्लब और इनर ह्वील से जुडने की अपील की ।
सामारोह को डा रामाकान्त सिंह, डा रामाश्रय सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया । संस्कार पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद कुमार सिंह ने समारोह का संचालन किया ।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.