शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:
शेखपुरा जिले के रामाधीन महाविद्यालय मे स्थापित 9 बिहार बटालियन के आर्मी डिवीजन का निरीक्षण कार्य कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम.के. सिंह द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम कमांडिंग ऑफिसर के आगमन पर महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डॉक्टर दिवाकर कुमार से भेंट वार्ता हुई ।
महाविद्यालय एनसीसी के बारे में प्राचार्य ने यह मांग किया गया कि महाविद्यालय एनसीसी यूनिट में कैडेट की संख्या बढ़ाने के लिए अनुमति दी जाए क्योंकि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के हिसाब से वर्तमान संख्या काफी कम है।इसके बाद कमांडिंग ऑफिसर ने एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राहुल कुमार और प्राचार्य के साथ एनसीसी आफिस,एनसीसी स्टोर रूम, एनसीसी गेस्ट रूम का निरीक्षण किया और एनसीसी के कार्यशैली और कार्यों से संबंधित पहलुओं पर भी बात किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने गॉर्ड ऑफ ऑनर के लिए तैयार कैडेट्स का निरीक्षण किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित भी किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने एनसीसी आरडी कॉलेज की और से उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया।इसके बाद कमांडिंग ऑफिसर ने विजीटर रजिस्टर में लिखा कि वे इस इकाई के कैडेट्स के प्रदर्शन से और प्राचार्य और एनसीसी अधिकारी के उत्साह और कार्यशैली से प्रभावित है। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक कर्मी, शिक्षकेत्तर कर्मी 2018,2019,और 2020 बैच के कैडेट मौजूद रहे।
एनसीसी अधिकारी ने निरीक्षण कार्य के लिए मार्गदर्शन और सहयोग के लिए डॉक्टर दिवाकर कुमार, डॉक्टर अमित कुमार,और प्रोफेसर अंजनी कुमार का आभार प्रकट किया।इस पूरे निरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर अभय देव ,वर्तमान सीनियर अंडर ऑफिसर विशाल भारद्वाज,अंडर अफसर धीरज कुमार मास्टर सार्जेंट सतीश कुमार तथा 2019 बैच के सीनियर त्रिपुरारी,अभिषेक और सन्नी कुमार ने अहम योगदान दिया।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.