मधुबनी - लदनियां हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट:
बेलाही पंचायत के मनहरवा टोल निवासी मंटू सदाय घर से लालपुर तक जाने वाली पीएमजीएसवाई सड़क का निर्माण 28 महीने बाद भी नहीं हो पाया है। इसके निर्माण की शुरुआत जून 2018 में हुई थी। बिहार सरकारी के पंचायती राजमंत्री कपिलदेव कामत ने इसका शिलान्यास समारोह पूर्वक किया था, जिसमें प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, सत्यनारायण साफी, हरिनारायण सहनी, प्रदीप राय, चन्द्रभूषण राय, मुखिया संजू देवी, वीरेन्द्र पासवान आदि शामिल थे।
शिलान्यास के बाद जीएसबी कार्य किया गया। इसके बाद बारिश की शुरुआत हो गई। संवेदक पंकज कुमार काम छोड़कर चला गया, जो आज तक नहीं आया। साठ लाख की लागत से बनने वाली लगभग एक किलोमीटर की यह सड़क दो महादलित वस्तियों को जोड़ती है।ढाई वर्ष बाद भी नहीं बन सकी पीएमजीएसवाई सड़कढाई वर्ष बाद भी नहीं बन सकी पीएमजीएसवाई सड़क
इसी के मद्देनजर इस सड़क को स्वीकृति मिली थी। लोगों ने इसकी शिकायत मंत्री श्री कामत से कई बार की। आश्वासन भी मिला। परन्तु कोई सकारात्मक परिणाम सामने आते नहीं दिखा। इस कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.