Header Ads Widget

मारपीट के मामले में15 लोगों के विरुद्ध खिरहर थाना में प्राथमिकी दर्ज



मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट। खिरहर थाना क्षेत्र के खिरहर पंचायत अंतर्गत बंगाली बाबू टोला निवासी सोनी देवी ने मारपीट करने समेत अभद्र व्यवहार करने के आरोप में सोनु कामत,रामवृक्ष कामत,रामबाबू कामत,श्याम कामत, दीपक कामत, अंशु कामत, रुपा देवी समेत पन्द्रह नामजद व आधा दर्जन आज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि विगत शुक्रवार को सभी नामजद लोगों ने अपने-अपने हाथों में लाठी,डंडे व खंती लेकर मेरे घर पर आकर गलत इल्जाम लगाते हुए मेरे मां, पिता व दोनों भाई के साथ मारपीट कर घायल कर दिया और मेरे साथ सोनु कामत ने अभद्र व्यवहार किया।

मारपीट के क्रम में ही बीस हजार रुपये व मंगल सूत्र भी छीन लिया.और साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अगर थाना में केस करोगे तो जान से मार देंगे.ग्रामीणों के जूटने पर बच- बचाव किया गया.इसके बाद हमलोगों ने पीएचसी उमगांव जाकर अपना ईलाज कराया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अंजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ