Header Ads Widget

स्व.रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्य प्रकाश सिंह ने की जदयू में एंट्री, उधर रामा सिंह ने भी ज्वाइन की राजद


 न्यूज़ डेस्क।
आज बिहार की राजनीति में एक बड़ा फेरबदल हुआ है। जहां राजद स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे जदयू में शामिल होकर राजद खेमे में सेंध लगा दी है। आज उन्होंने जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

इस मौके पर सत्य प्रकाश सिंह ने कहा हमारे पिताजी कहते थे कि परिवार के एक सदस्य को राजनीति में होना चाहिए। अंतिम दिनों में लिखी चिट्ठी में उन्होंने वैशाली को लेकर इशारा भी किया था । वह चाहते थे कि मैं राजनीति में आऊं, इसलिए हम राजनीति में आए हैं । साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री एवं बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अपने पिताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए धन्यवाद भी दिया ।


दूसरी और राजद खेमे में भी ताजा खबर आ रही है कि रामा सिंह ने भी राजद में एंट्री कर ली है।
चुनाव से पहले इस फेरबदल को बिहार की जनता किधर ले जाती है यह 10 नवम्बर को पता लग जाएगा।