मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय भवन में शिक्षकों ने गुरुवार को नए बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विधाकर के स्वागत व स्तानांतरित बीईओ राकेश कुमार की विदाई का आयोजन एक साथ किया गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता शिक्षक राजदेव यादव ने की। संचालन सीआरसी प्रकाश कुमार सुमन ने किया।
समारोह की शुरुआत अंग वस्त्रादि से सम्मानित कर की गई। पदाधिकारी द्वै को सम्मानित करने वालों में पूर्व बीआरपी बद्रीनारायण सिंहा, प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान आदि शामिल हैं। श्री पासवान ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व बीईओ श्री कुमार की सोच शिक्षकों के प्रति हमेशा सकारात्मक रही थी। उनसे शिक्षकों को नित्य नयी प्रेरणा मिलती थी। वे विद्यालय जांच के दौरान प्रत्येक बिंदु को बड़ी शालीनता के साथ परखते थे।
गलती मिलने पर फटकार की जगह सुधार की बात करते थे। अपनी विदाई पर गमगीन हुए बीईओ श्री कुमार कहा कि लदनियां में उनका कार्यकाल जितने ही दिनों का रहा, वह पल उनकी सेवावधि का सबसे बेहतर था। आपलोग जिस प्रकार हमें सहयोग करते थे उसी प्रकार नए बीईओ साहब का भी सहयोग करेंगे। वहीं नवपदस्थापित बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विधागर ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को धरातल पर शत प्रतिशत लागू करना उनकी पहली प्राथमिकता है, जिसमें शिक्षकों की सहभागिता अपेक्षित है।
मौके पर बीआरपी अमरनाथ कामत, मंसूर साफी , सीआरसी परमेश्वर यादव, सुनील कुमार यादव, मोहम्मद इरफान, अभियंता पवन कुमार, शिक्षक शिवशंकर प्रसाद, मनोज कुमार, अमित कुमार, सीआरसी उदय कुमार यादव, जफरुल हसन, मोहम्मद निजाम, प्रमोद सदाय समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।