डीएम,इनायत खान, शेखपुरा
शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को निष्पक्ष , स्वच्छ, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए डीएम इनायत खान प्रतिदिन नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रही है ।मतदान एवं मतगणना कार्य को सुचारित विधि एवम बिना बाधा के संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। लेकिन कुछ मतदान कर्मी इसको गंभीरता से नहीं लिए हैं।
द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम शेखपुरा जिला के डाइट और अभ्यास मध्य विद्यालय में किया गया है । नोडल अधिकारी कार्मिक एवं पोलडे आरेजीमेंट कोषांग के के यादव ने बताया कि अब तक प्रशिक्षण का कार्यक्रम से 57 कर्मी/ अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे हैं। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के तहत शेखपुरा जिला के दोनों निर्वाचन क्षेत्र 169 शेखपुरा एवं 170 बरबीघा में 28 अक्टूबर को होने वाले आम निर्वाचन के लिए दिनांक 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक मतदान कर्मी अधिकारी एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मियों का अभ्यास विद्यालय एवं डाइट में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया था।
डीपीआरओ ने बताया कि मतदान कर्मियों /पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण के लिए मोबाइल पर एस एम एस तथा प्रथम नियुक्ति पत्र के द्वारा सूचित तथा तमिला कराया गया था। इसके बावजूद भी 57 में से पीठासीन पदाधिकारी 15 ,प्रथम मतदान का अधिकारी 08, द्वितीय मतदान पदाधिकारी 13 ,तृतीय मतदान पदाधिकारी 11 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट09, माइक्रो ऑब्जर्वर अधिकारी01 प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए थे ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित था। इनकी अनुपस्थिति को डीएम ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी अनुपस्थित मतदान कर्मी एवं अधिकारी 24 घंटे के अंदर कार्मिक कोषांग शेखपुरा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, अन्यथा निर्वाचन आयोग की मार्गदर्शिका के अनुरूप विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।