Header Ads Widget

भयमुक्त विधानसभा चुनाव कराने को लेकर लदनियां बाजार में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।

मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट।

मधुबनी जिले की लदनियां थाना पुलिस की देखरख में भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। लदनियां बाजार और आसपास के क्षेत्रों में केंद्रीय पुलिस बल और स्थानीय पुलिस बलों ने बीडीओ व सीओ के साथ फ्लैग मार्च किया।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय पुलिस बल और थाना के जवानों ने  स्थानीय चोर बाजार से प्रारंभ कर मुख्य बाजार लदनियां की सभी सड़को पर फ्लैग मार्च निकाला।  अपनी उपस्थिति तथा चौकसी का भरोसा दिलाकर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान भाग लेने का साहस भरा।


बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि प्रशासन भयमुक्त विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिबद्ध है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील और कमजोर वर्ग के इलाके में पुलिस द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है, ताकि लोग शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह कहा कि पुलिस आपराधिक तत्वों पर नजर बनाई हुई है। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों की पहचान कर उसे हर हाल में जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। भयमुक्त वातावरण के लिए पुलिस हर मोर्चे पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी में जुटी है।

कुख्यात अपराधियों को चिह्नित कर उसके खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की जा रही है। वहीं शरारती और असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा संवदेनशील इलाके में एरिया डोमिनेशन कराया जा रहा है।