अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट:
अररिया लोकसभा के किसी विधानसभा से भाजपा गठबंधन ने सवर्णों को टिकट नहीं देने पर काफी आक्रोश व्याप्त है ।सीमांचल के कद्दावर नेता अजय झा पुर्व प्रत्याशी अररिया विधान सभा ने समर्पित भाव से संगठन के साथ साथ भाजपा गठबंधन के लिए हमेशा बढकर हिस्सा लिया करते थें परन्तु अजय झा को छलने का कार्य हो रहा जिससे सवर्ण समुदाय में काफी आक्रोश हैं ।
भाजपा के स्थानीय सांसद प्रदीप सिंह खुद के चुनाव में सवर्णों के मत को लेकर सांसद बन बैठें ओर अब सवर्णों के उपेक्षा । आने वाले विधान सभा चुनाव में सवर्ण के आक्रोश का शिकार भाजपा गठबंधन होने जा रहे ।
जबकि सीमांचल के सरदार भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय झा पुर्व प्रत्याशी अररिया विधान सभा को यदि टिकट नहीं मिला तो राष्ट्रीय परशुराम परिषद सहित संपूर्ण सवर्ण अधिकार मोर्चा भाजपा गठबंधन के खिलाफ में मतदान को तैयार ।
#जे_पी_नड्डा_राष्ट्रीय_अध्यक्ष_भाजपा
#अमित_साह
#भूपेन्द्र_यादव
#संजय_जयसवाल_प्रदेश_अध्यक्ष
#सुशील_मोदी