Header Ads Widget

18 किलो सोने एवं 27 लाख की चांदी के साथ एक कारोबारी को किया गया गिरफ्तार।



न्यूज़ डेस्क। पटना में चुनाव के मद्देनजर हर जगह सघन जांच अभियान चल रहा है ।इसी क्रम में पटना जंक्शन पर भी जांच की जा रही थी । इसी बीच जीआरपी ने एक व्यक्ति की जांच की तो उसके पास 18 किलो से अधिक का सोना मिला। जिसकी कीमत बाज़ार में 8.42 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा इस व्यक्ति के पास से 27 लाख मूल्य की चांदी के बर्तन और 2 लाख 30 हज़ार नगद बरामद किया गया है।

यह व्यक्ति खुद को सोना कारोबारी बता रहा है। उसने कहा वह पटना के बाकरगंज में उसकी एमके गोल्ड नाम की ज्वेलरी शॉप है, और यह खुद पटना निवासी है। इस कारोबारी के ज्वैलरी शॉप पर भी पुलिस ने छापेमारी की। यहां से भी एक किलो सोना बरामद किया गया है। यह व्यक्ति कोलकाता से पटना पहुंचा था।


फिलहाल आयकर विभाग एवं जीएसटी की टीम इस व्यक्ति से जांच में जुट गई है। आज रविवार को इस कारोबारी के अलावा और कई कारोबारी से पूछताछ की जाएगी।

बताते चलें चुनाव को देखते हुए पूरे पटना में सघन अभियान चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही पटना के बिस्कोमान के पास से एक कार से 75 लाख कैश बरामद किया गया था।