Header Ads Widget

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी प्रखंडों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों को किया जा रहा जागरूक

मधुबनी से आशीष झा की रिपोर्ट ।स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना द्वारा रहिका प्रखंड के सौराठ प्राथमिक विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया। विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिले के मतदाताओं को जागरूक करने एवम् मतदान की प्रतिशत को अधिकाधिक बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला बाल विकास परियोजना के द्वारा बारी बारी से उन सभी प्रखंडों में चिन्हित गांव में जहां पूर्व के चुनाव में मत प्रतिशत कम रहा है , विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

 इसी अभियान के अन्तर्गत आज सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर डीपीओ रश्मि वर्मा ने सभी लोगों को विस्तार से सुरक्षित ,नैतिक तथा व्यापक मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी दिया। साथ ही सभी सेविकाओं से अपने अपने पोषक क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु निर्देशित किया गया । यह कार्यक्रम जिले भर में निरंतर संचालित हो रहा है। इसके तहत रैली , मेहंदी , दीवारलेखन रंगोली आदि गतिविधि आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों को किया जा रहा है जागरूक

आईसीडीएस डीपीओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया निसंदेह कोरोना काल हमारे लिए एक चुनौती है। बावजूद इसके हर स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। डीपीओ ने कहा कि कोविड- 19 को देखते हुए प्रचार-प्रसार के क्रम में कोरोना से संबंधित गाइड लाइन का अक्षरश: पालन किया जाएगा। मास्क का उपयोग एवं शारीरिक दूरी का पालन के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

प्रचार वाहनों से निर्वाचकों को जागरूक किया जाएगा. स्वीप कोषांग के तहत विधानसभा वार विभिन्न माध्यमों से सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इममें सेविका ,सहायिका ,आशा, जीविका दीदियो, आदि के माध्यम से डोर टू डोर कैंपेन चलाया जाएगा। पोस्टर आदि के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में मत का उपयोग कर सकें।