रविवार को जयनगर थाना क्षेत्र के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में एसएसबी के जवान जयनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सिपाही ने पांव पैदल फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन किया ।फ्लैग मार्च में जयनगर थाना प्रभारी संजय कुमार समेत एसएसबी के जवान वह अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे ।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत खजौली विधान सभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के लिए 9 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है ।नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है ।नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को की जाएगी। जबकि 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है ।
मतदान 7 नवंबर को कराया जाएगा ।इसी के मद्देनजर जयनगर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एसएसबी एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च में जयनगर एसडीपीओ डॉ०शौर्य सुमन,अपर एसडीओ गोविंद कुमार,थाना प्रभारी संजय कुमार समेत एसएसबी के जवान व पुलिस कर्मी मौजूद थे।